खुशखबरी:मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी,जानें कौन है टॉपर…
इस साल मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए थे.'टॉप टेन में कुल 51 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई.
BREAKING NEWS-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bseb)ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस रिजल्ट में एक बार फिर से ल़ड़कियों ने बाजी मारी है.समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए पूरी जानकारी दी.
बताते चलें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गयी थी जिसमें में कुल 16.64 लाख छात्रा-छात्रा शामिल हुए थे.इसमें करीब 82 फीसदी छात्र-छात्रा सफल हुए है.ये संख्या 13 लाख से ज्यादा है.टॉप टेन में 51 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है..जिला स्कूल पूर्णियां के छात्र शिवांकर कुमार 489 अंक मिला है. समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 दूसरे स्थान पर हैं जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार छात्र- छात्रा हैं.सभी टॉपर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से पुरस्कार और लैपटॉप दिया जायेगा.पहले स्थान को एक लाख दूसरे स्थान के टॉपर को 75 हजार और तीसरे टॉपर को 50 हजार नगद दिया जायेगा.
टॉप छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है—
बीएसईबी अध्यक्ष के अनुसार 4 लाख 52 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीज़न से सफल हुए हैं तो 3 लाख 29 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी थर्ड डिवीज़न से पास हुए हैं। बड़ी तादाद में छात्राएं भी सफल हुई हैं।
Comments are closed.