नवनियुक्त शिक्षकों के लिए होली गिफ्ट, वेतन भुगतान का निर्देश

abhishek raj

Patna- बिहार में छठे चरण में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ने इनके वेतन भुगतान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है और 31 मार्च से पहले सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है.
इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के साथ ही कुछ अन्य प्रक्रिया पूरी करने का भी निर्देश दिया गया है. इसमें प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्र की जांच करने और सभी शिक्षकों से शपथ पत्र लेने के लिए कहा गया है कि अगर अगर इन प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो इनके खिलाफ अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
विभाग के निर्देश के बाद इन शिक्षकों को होली में तो वेतन का भुगतान नहीं होगा लेकिन होली से ठीक 1 दिन पहले जारी आदेश से इन्हें जरूर खुशखबरी मिली है कि इस माह के अंत तक इन्हें वेतन का भुगतान हो सकता है.


बताते चलें कि छठे चरण में प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में हजारों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और अब इनके वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू की है. वेतन का इंतजार नवनियुक्त शिक्षक कई महीनों से कर रहे हैं.

Share This Article