PATNA :- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 17 साल बनाम 17 महीना क़ी विशेष चर्चा कर रहे हैँ जिसमे बड़े पमाने पर सरकारी नौकरी देने का दावा कर रहे हैँ. उनके दवे को देखते हुए इस चुनावी साल में बिहार क़ी NDA सरकार भी नौकरी को लेकर सजग है.
इस कड़ी में हेल्थ विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली निकली गई है.मिली जानकारी के अनुसार बिहार के हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति होगी। इसके लिए स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी एक से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इनकी संविदा पर नियुक्ति होगी। shs.bihar.gov.in पर विशेष जानकारी ली जा सकती है। इस भर्ती में आरक्षण का भी लाभ अभ्यर्थियों को मिलेगा इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग अभ्यर्थियों की संख्या हेल्थ सोसाइटी के वेबसाइट पर दिखाई गई है. इस बहाली में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1345,अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला 331,पिछड़ा वर्ग 702, पिछड़ा वर्ग महिला 259,अनुसूचित जाति 1279, अनुसूचित जाति महिला 230, अनुसूचित जनजाति 95, अनुसूचित जनजाति महिला 36, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 145, आर्थिक रूप से कमजोर महिला 78 के लिए पद है।