पत्रकार सुनील सौरभ का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव

abhishek raj

Desk- जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती बिहार के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ को देखने पहुंचे।
पप्पू यादव ने सुनील सौरभ का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनकी सेहत से संबंधित जानकारियां ली। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से सौरभ को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
इस दौरान उनके परिजनों ने पप्पू यादव को बताया कि विगत लगभग दो सप्ताह से वे आईसीयू में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। पारस अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक उनका इलाज लंबा खिंच सकता है। ऐसे में इलाज में हो रहे खर्च की व्यवस्था करने में परिजनों के पसीने छूट रहे हैं।
पप्पू यादव ने पारस अस्पताल प्रबंधन से इस दिशा में संवेदनशील रहते हुए यथोचित सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने सौरभ के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।
मौके पर सुनील सौरभ के सुपुत्र नीतीश सिद्धार्थ, उनके भतीजे सुमित सिंह (सोनू), शिवम सिंह उर्फ प्रिंस सहित अन्य मौजूद थे।

बताते चलें कि बीमार सुनील सौरभ पटना जिले के बख्तियारपुर के करनौती गांव के रहने वाले हैं और वे गया में कई से दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. वे कई अखबारों में स्थानीय प्रमुख के रूप में काम कर चुकै हैं और कई पुस्तक का लेखन भी किए हैं. उनकी बीमारी को लेकर इलाज में हो रही आर्थिक परेशानी को लेकर उनके परिजनों और कई मीडियाकर्मियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग की अपील की थी उसके बाद कई लोगों ने आर्थिक सहयोग भी किया है और इसी सिलसिले में पप्पू यादव अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया है.

Share This Article