Desk:- शराब पार्टी करते हुए दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया हैयह कार्रवाई शराबबंदी वाले बिहार के सारण जिला के एसपी कुमार आशीष के द्वारा की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर SP ने यह कार्रवाई मशरख उत्पाद विभाग के एक दरोगा और एक अवर निरीक्षक और एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बताया गया है कि उत्पाद थाना मसरख में दारू पार्टी का आयोजन किया गया था और इसकी जानकारी सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को मिल गई। उन्होंने इसके लिए जांच एवं करवाई के लिए टीम बनाई. सारण एसपी के निर्देश पर बुधवार को देर रात्रि मसरख डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी मसरख चंदेश्वर मोड़ के पास एन एच 227ए से मुख्य मार्ग पर अवस्थित उत्पाद थाना पर पहुंचे जहां पर उत्पाद थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार एवं आरक्षी संतोष कुमार को शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल में डीएसपी के साथ में इंस्पेक्टर अशोक कुमार मसरख थाना अध्यक्ष राजेश कुमार अपर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी थे।
देर रात सभी तीनों को गिरफ्तार कर सारण एसपी को सूचित कर मशरख थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है और पूछताछ की जा रही है.
शराब पार्टी करते उत्पाद विभाग के थानेदार, दरोगा और सिपाही एक साथ गिरफ्तार
सारण जिले के एसपी कुमार आशीष ने की कार्रवाई..
![](https://positivenewslive.com/wp-content/uploads/2024/09/bihar-police-s_650_040716071644-sixteen_nine.jpg)