patna:-अभ्यर्थियों के भारी विरोध के बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को अपना कदम पीछे करना पड़ा है और संविदा के आधार पर 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की बहाली के लिए जारी विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है.अब ये बहाली आगे कब होगी इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.बहाली के रद्द करने की अधिसूचना राज्य स्वास्थय समिति ने अपने वेबसाइट के जरिए की है.विज्ञापन के रद्द होने से लाखों अभयर्थी निराश है.
बतातें चलें कि इस बहाली में सामान्य वर्ग के लिए सीटों की संख्या नगण्य थी जिसका विरोध सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी कर रहे थे.सड़क पर आन्दोलन करने के साथ ही सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी का मंगलवार को घेराव किया था और बहाली के विज्ञापन में बदलाव की मांग की थी..इस दौरान सम्राट चौधरी के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी थी और मामले पर अनभिज्ञता जताई थी. उन्होंने अधिकारियों से बात करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
दरअसल बिहार की राज्य स्वास्थ्य समिति ने 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के लिए विज्ञापन जारी किया है.इसमें सभी सीटें आरक्षित कोटा की थी.इसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1345, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 331, पिछड़ा वर्ग के लिए 702, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 259, अनुसूचित जाति के लिए 1279, अनुसूचित जाति महिला के लिए 230 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 223 पद रखे थे,पर सामान्य वर्ग के लिए एक भी सीट नहीं रखा गया था .इससे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी काफी नाराज था.हलांकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में भी सामान्य जाति के अभ्यर्थी ही शामिल होतें हैं,पर इसकी संख्या काफी कम 223 थीर