डॉक्टर ने क्लिनिक का ताला अंदर से लगा नर्स के साथ करने लगा जबरदस्ती, तभी…

Desk
By Desk

Desk- नर्सिंग होम में शराबी डॉक्टर ने नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की,तो खुद के बचाव में नर्स ने डॉक्टर के शरीर का इतिहास भूगोल बदल दिया. नर्स ने ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, और फिर वह नर्सिंग होम से जान बचाकर बाहर निकली और डायल 112 को फ़ोन की.

यह सनसनीखेज वारदात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके के फिजियोथेरेपी नर्सिंग होम के डॉक्टर की क्लीनिक का है.पीड़िता के मुताबिक डॉक्टर शराब के नशे में धुत था.डॉक्टर ने क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया था और क्लीनिक को अंदर से लॉक कर दिया और अपने दो सहयोगियों के साथ उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जान बचाने के लिए उसने ब्लेड से आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया और क्लीनिक का ताला खोलकर फरार हो गई. मकई के खेत में जाकर डायल 112 को कॉल किया.
इस घटना को लेकर डीसीपी संजय कुमार पांडे ने बताया की शिकायत के बाद डायल 112 की टीम नर्स को अपने साथ लेकर मुसरीघरारी थाना लायी. वहीं मुसरीघरारी थानाध्यक्ष दलबल के साथ क्लीनिक पर पहुंचे और डॉक्टर और उसके दो सहयोगियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की अभिरक्षा में डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

TAGGED:
Share This Article