नहीं मानेंगे सरकार की बात… नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ आज राज्य भर में शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शन
सरकार का विरोध करने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया है आदेश
Patna- सरकार के सख्त चेतावनी के बाद भी नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध लगातार हो रहा है एक तरफ नियोजित शिक्षक संघ से जुड़े करीब 20 शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को रद्द करने की मांग की है वहीं इस नई नियमावली के खिलाफ आज पूरे राज्य भर में शिक्षक प्रदर्शन करने जा रहे हैं.शिक्षक संघ का प्रदर्शन राज्य मुख्यालय स्तर पर शांति पूर्वक होगा.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर आदेश जारी किया था कि जो शिक्षक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे या शिक्षक नियमावली के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद शिक्षक संघ आज नई नियमावली के विरोध में प्रदर्शन कर रही है और अब देखना है की सरकार शिक्षक संघ के इस प्रदर्शन के बाद किस तरह का कदम उठाती है क्योंकि सरकार हर हाल में नई नियमावली के तहत शिक्षक नियुक्ति की बहाली करने को लेकर दृढ़ संकल्पित दिख रही है.भर्ती के लिए बीपीएससी को जिम्मेदारी दी गई है .बीपीएससी ने सिलेबल जारी कर दिया है और परीक्षा के लिए विज्ञापन जल्द ही जारी करने वाली है इस परीक्षा को लेकर जरूरी अहर्ता के बारे में बीपीएससी ने जानकारी सार्वजनिक कर दी है.
बताते चलें की कल शुक्रवार को ही शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है और नई नियुक्ति नियमावली को रद्द करने की मांग की है इसके साथ ही इन शिक्षकों ने ज्वाइनिंग तिथि से सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की है . जबकि नई नियमावली के तहत राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए नियोजित शिक्षकों को बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली में शामिल होकर बात करना होगा उसके बाद ही उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिल पाएगा .
Comments are closed.