Delhi:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक इलेक्शन कमीशन द्वारा अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अरविंद केजरीवाल ने कई सीटों के लिए पहले ही प्रत्याशी की घोषणा की थी, बाकी बच्चे 38 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा आज की गई है.
इस घोषणा के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित टक्कर देंगे तो बीजेपी की तरफ से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने की तैयारी कर रहे हैं.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा है अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें इस सीट पर उतारेगी और वे अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने में कामयाब होंगे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने इस विधानसभा के लिए कुछ भी नहीं किया है जबकि वह यहां के मुख्यमंत्री रहे. वे चाहते तो कई काम कर सकते थे लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं करवाया इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार अरविंद केजरीवाल को यहां से शिकस्त मिलेगी, जबकि संदीप दीक्षित शुरू से ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफत करते रहे हैं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार को हराकर ही सत्ता में आए हैं.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आज जिन 38 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है उसकी सूची इस प्रकार है –
बुराड़ी – संजीव झा
बादली – अजेश यादव
रिठाला – मोहिंदर गोयल
बवाना- जय भगवान
सुल्तानपुर माजरा- मुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाट – रघुविंदर शौकीन
शालीमार बाग – बंदना कुमारी
शकुर बस्ती – सत्येंद्र जैन
त्रिनगर – प्रीति तोमर
वजीरपुर- राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन- अकिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजार – सोम दत्त
मटियाला महल – शोएब इकबाल
बल्लीमारन – इमरान हुसैन
करोल बाग – विशेष रवि
मोती नगर – शिव चरण गोयल
राजौरी गार्डन – धनवती चंदेला
हरि नगर- राज कुमारी ढिल्लों
तिलक नगर – जरनैल सिंह
विकासपुरी – महिंदर यादव
उत्तम नगर – पोश बाल्यान
द्वारका – विनय मिश्रा
दिल्ली कैंट – वीरेंद्र सिंह काडियान
राजेंद्र नगर – दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली- अरविंद केजरीवाल
कस्तुरबा नगर – रमेश पहलवान
मालवीय नगर – सोमनाथ भारती
महरौली- नरेश यादव
अंबेडकर नगर – अजय दत्त
संगम विहार – दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाश – सौरभ भारद्वाज
कालकाजी – आतिशी
तुगलकाबाद – सही राम
ओखला – अमानातुल्ला खान
कोंडली – कुलदीप कुमार
बाबरपुर – गोपाल राय
गोकुलपुर – सुरेंद्र कुमार