Desk- एक तरफ बिहार की नीतीश सरकार सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर प्रयास करने का दावा कर रही है और इसके लिए नई नियमावली के तहत क्वालिटी शिक्षकों की भर्ती की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर नवादा के एक सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
बार बालाओं के अश्लील डांस का मामला नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेगमा के प्रांगण का है। बार बालाओं द्वारा किए गए अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके कारण विद्या का मंदिर शर्मसार हो रहा है।आखिर किस परिस्थिति में विद्यालय प्रांगण में इस तरह के आयोजन की अनुमति विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिया गया,और अगर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुमति नहीं दी गई और आयोजक मनमानी तरीके से ऐसा आयोजन किया, तब विद्यालय प्रबंधन ने इसकी शिकायत विभाग या प्रशासन से क्यों नहीं की.
गलती चाहे जिसकी भी हो पर विद्यालय में अश्लील डांस होने से छोटे-छोटे बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ना लाजमी है। इसलिए कई स्थानीय लोग इस तरह का आयोजन करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.