CPIML ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया कैंडिडेट का एलान, जाने डिटेल्स..

Desk
By Desk

Loksabha Election- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी यानी CPIML ने बिहार-झारखण्ड की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उसने अपने विधायक और पार्टी के कैडर पर विश्वास किया है. पार्टी ने लोकसभा की चार सीटों के साथ ही भोजपुर जिला के अगिआंव विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी को महा गठबंधन में बिहार की तीन सीट मिली है. इसमें आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह और नालंदा से संदीप सौरभ को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही झारखण्ड की कोडरमा सीट से विनोद सिंह ताल ठोकेंगे।वहीं भोजपुर के अगिआंव (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाकपा माले ने शिवप्रकाश रंजन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से पहले भाकपा माले के मनोज मंजिल विधायक थे और हत्या के एक मामले में सजा होने के बाद  उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है और महागठबंधन ने भाकपा माले को ही इस सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया है.

बताते चलें कि आरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए सुदामा प्रसाद तरारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे हैं. उन्हें 2015 में तरारी निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था। सुदामा प्रसाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन की प्रमुख राज्य समिति के सदस्य हैं।अन्य पिछड़ा वर्ग (EBC) से आने वाले सुदामा प्रसाद 1997 से बिहार के भोजपुर जिले में सक्रिय रहे हैं और पार्टी के विभिन्न पदों पर लगातार कार्य कर रहे हैं. ।

वही नालंदा से भाजपा वाले के प्रत्याशी बनाए गए संदीप सौरभ पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं. वे छात्र नेता के रूप में लगातार काम करते रहे हैं. वहीं शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के मुद्दे पर वह लगातार मुखर रहे हैं और महागठबंधन की सरकार में सहयोगी रहने के बावजूद वह शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी करते रहे हैं.

Share This Article