CO का शाही अंदाज, शादी के बाद हेलीकाप्टर से पहुंचे ससुराल..

उत्तर प्रदेश के रहने वाले CO की बिहार की दुल्हनिया से हुई है शादी..

Desk

Desk:- शादी के बाद अंचलाधिकारी महोदय का अपने ससुराल में शाही अंदाज में एंट्री हुई है. वह अपनी नव नवेली दुल्हनिया के साथ सीधे हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे जहां उनका स्वागत ससुराल के परिवार के साथ ही ग्रामीण और पुलिस वालों ने भी किया. इस अंचलाधिकारी महोदय के इस शाही अंदाज की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

यहां अनोखा मामला बिहार के वैशाली जिले में देखने को मिला है. मध्य प्रदेश में तैनात अंचलाधिकारी धीरज राय उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी सुप्रिया रानी के साथ बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर (सरसई) गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस खास मौके के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। परिवार के साथ गांव के लोग फूल माला के साथ तैयार थे, तो सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे और सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन वाहन भी मौजूद था। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे जमा थे।जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा, लोगों ने बैंड-बाजे के साथ नवविवाहित जोड़े का भव्य स्वागत किया। दोनों को फूलमालाएं पहनाई गईं और हेलीपैड से कार में घर तक लाया गया। घर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आरती उतारकर स्वागत किया गया।

हेलीकॉप्टर करीब एक घंटे तक वहां रुका, जिस दौरान दुल्हन के पिता कृष्ण शर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर की सैर भी की। यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धीरज राय उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अब CO साहब के हिस्सा ही अंदाज की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

Share This Article
Leave a Comment