Desk-SDM Jyoti Maurya Case केस में बड़ा अपडेट है।पति आलोक की शिकायत पर ज्योति मौर्या पर तो अभी तक सरकार ने कार्रवाई नहीं की है,पर उसके प्रेमी कहे जाने वाले होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश जांच टीम ने की है। विशेष टीम मनीष दुबे के खिलाफ 3 शिकायतों की जांच कर रही थी और तीनों शिकायत में वे दोषी पाए गए हैं यही वजह है कि जांच टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है और यह कार्रवाई मनीष दुबे के निलंबन के रूप में हो सकती है.
मनीष दुबे के खिलाफ जांच करने वाले डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है।मनीष पर तीन आरोप लगे थे। पहला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध है, ये साफ हो गया है। और इसकी पुष्टि डीआईजी ने कर ली है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है, जहां एक महिला होमगार्ड ने उन पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे और होम गार्ड ने इस मामले की शिकायत की थी।ये आरोप भी सही पाया गया है।
तीसरा आरोप मनीष की पत्नी का था.उन्हौने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वो भी डीआईजी ने सही पाया है। डीआईजी ने पूरी रिपोर्ट डीजी होमगार्ड को सौंप दी है और संभव है कि इस रिपोर्ट के आधार पर होमगार्ड डिपार्टमेंट और सरकार मनीष दुबे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर सकती है.