Positive NEWS Live Desk- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नामांकन दाखिल कर दिया है उन्होंने विधान परिषद सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
बताते चलें कि नीतीश कुमार विदेश दौरे पर जाने वाले हैं उससे पहल उन्होंने अपना नामांकन विधान परिषद के लिए किया है. गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 11 सीटें खाली हो रही है उनमें सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम रावड़ी देवी के साथ ही कई अन्य विधान परिषद का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उसके लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव के लिए सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने अपने लिए नामांकन दाखिल किया है उनके साथ ही जदयू के खालिद अनवर ने भी नामांकन दाखिल किया है.
11 सीटों में से जदयू के कोटे में कुल दो सीटें आ रही है इसलिए जदयू कोटे की तरफ से दोनों नामांकन दाखिल किया गया है जबकि नीतिश सरकार के मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है वह भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं वहीं कांग्रेस राजद और बीजेपी के द्वारा अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है उनकी तरफ से भी जल्दी ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी इसके बाद वे नामांकन करेंगे राजद की तरफ पूर्व सीएम रावड़ी देवी का नाम तय माना जा रहा है लेकिन नामांकन औपचारिक घोषणा होने के बाद ही की जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार के नामांकन के समय उनके सहयोगी सा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिंह के साथ ही मंत्री विजय कुमार चौधरी श्रवण कुमार समेत कई नेतागण मौजूद रहे.