patna- बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET) देनेवाले वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।इस परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होनेवाला है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि STET-2023 का रिजल्ट रिकॉर्ड कम समय में जारी करने का लक्ष्य रखा गया है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो 3 अक्टूबर को रिजल्ट जारी हो सकता है।
बताते चलें कि एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 18 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था।इसमें 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा दो पालियों में ली गई थी।
इस परीक्षा में प्रथम पाली में नौंवी और 10वीं के विषयों की और दूसरी पाली में 11वीं और 12वीं के विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी। पहली बार एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी है। इसमें पेपर-1 में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल थे।
इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी बिहार में आयोजित होने वाले बीपीएससी की द्वितीय शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।इस परीक्षा का विज्ञापन इसी अक्टूम्बर माह में निकलने की संभावना है ।