Crime News- बिहार के मोतिहारी में पूरे परिवार का दर्दनाक अंत हो गया. इद्दू मियां नामक एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और तीन बेटियों की निर्मम हत्या कर दी और फिर ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में इद्दु मिया ने घर मे अपनी पत्नी और तीन बेटियों की गला रेत हत्या कर दी और फिर वह घर से फरार हो गया. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू की वहीं मोतिहारी sp ने आरोपी की सूचना देने वाले को 15 हज़ार इनाम देने की घोषणा की.
इसके कुछ समय बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इद्दू मियां ने सुगौली में ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी है. पुलिस सबको जप्त कर छानबीन में जुट गई है वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल है. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं, पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.