BREAKING :चिराग पासवान ने कैंडिडेट की घोषणा की, अपनी सीट भी छोड़ी
चाचा और भाई को दसरकिनार कर बहनोई को दिया मौका
Election Desk- लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने अपनी सीट जमुई के लिए कैंडिडेट कि घोषणा कर दी है.
अपने चाचा पारस और भाई प्रिंस को झटका देने वाले चिराग ने बहनोई को मौका दिया है. चिराग ने जमुई से अरुण भारती को उमीदवार बनाया है. जमुई से प्रत्याशी बनाए गए अरुण भारती की माँ भोजपुर के सहार सुरक्षित सीट से कांग्रेस विधायक रह चुकी हैवह एमएलसी भी रही है.
इससे पहले चिराग पासवान ने खुद हाजीपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है. उन्हें Nda गठबंधन में 5 सीट मिली है इनमें से हाजीपुर और जमुई के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं तीन अन्य वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करनी बाकी है. गौरतलाब है कि एनडीए कोटा से बीजेपी ने 17 जेडीयू ने 16 जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने एक और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने एक सीट के लिए पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर रखी है.
Comments are closed.