Desk-बड़ी खबर हाजीपुर से है जहाँ के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राज डेयरी फैक्ट्री के अमोनियम गैस पाइप में लीकेज होने से अफरा तफरी मच गई .इसकी चपेट में 30-35 कर्मी आ गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें मनेर के रहनेवाले दीनानाथ सिंह नामक एक कर्मी की मौत हो गई है।
गैस लीकेज होने से मौके पर अफरा तफरी मच गया. आनन फानन में डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुट गए।इधर दमकल की तीन तीन गाड़ी से पानी की बौछार कर गैस लीकेज को रोकने का प्रयास करती रही, हालांकि गैस की दुर्गंध शहर के कई इलाकों तक फैल गई जिससे पूरे शहर में अफरा तफरी मची रही वहीं कई जगहों पर लोगो को सांस लेने में दिक्कत भी हुई है लेकिन फ़िलहाल स्थित नियंत्रण में बताई जा रही है।
दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के बाद पटना से विशेष तकनीकी और क्विक रिस्पांस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पूरे मामले की जांच का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है. देर रात से ही राज्य सरकार के अधिकारी और राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं।