BPSC अभ्यर्थियों का पटना में बवाल, पुलिस अधिकारियों को दिया धक्का, फिर..

70 वीं PT परीक्षा रद्द कर दुबारा कराने की है मांग

Desk
By Desk

Patna :- बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कर फिर से लेने की मांग को लेकर आज पटना में जमकर हंगामा हुआ. धरना स्थल गर्दनीबाग के साथ ही राजधानी पटना के कई इलाकों में अभ्यर्थियों ने हंगामा और प्रदर्शन किया.


प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों को जब रोका गया तो कई अभ्यर्थियों ने पुलिस को धक्का दे दिया जिसमें एक पुलिस के अधिकारी सड़क पर गिर पड़े, बाद में पुलिसकर्मियों ने डंडा भांजते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. आंदोलन कर रहे कई अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने कहा है कि इन लोगों ने नियम के खिलाफ प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन किया है और पुलिसकर्मियों के साथ बद सलूकी की की है इसलिए इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इस हंगामा और प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें इस प्रकार हैं..

Share This Article