प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन
हास्य कलाकार के रुप में निभाई थी कई फिल्मों में भूमिका
Desk- बेहद ही दुखद खबर बॉलीवुड से सामने आई है। प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का तड़के निधन हो गया है।
उनके निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त और मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने दी है।अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया। उन्होंने आगे कहा कि सतीश के बिना जीवन पहले की तरह कभी नहीं रहेगी।
सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड समेत अन्य जगत की मशहूर हस्तियों ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
Comments are closed.