Patna :- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. टॉप 10 में कुल 123 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें से 63 छात्र और 60 छात्राएं हैं, वही 489 अंक लाकर दो छात्राएं और एक छात्र सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुरी के रंजन कुमार ने एक साथ टॉप स्थान पाया है. टॉप 10 में कुल 123 से परीक्षार्थी आए हैं 155877 परीक्षार्थियों में से 1279294 अभ्यर्थी पास हुए हुए हैं. यानी 82.11 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
इस साल टॉप करने वाले परीक्षार्थी को पिछले साल के अनुपात में दोगुनी राशि 2 लाख मिलेंगे, वही सेकंड टॉपर की छात्रों को डेढ़ लाख और थर्ड टॉपर को एक लाख मिलेंगे. इसके साथ ही चौथी रैंक से दसवें रैंक तक के परीक्षार्थी को 20000 इनाम के रूप में मिलेगा.
टॉप करने वाले और सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को परिवार के साथ ही शिक्षक और आसपास के लोगों की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं.
राज्य में प्रथम स्थान राम लाने वाली समस्तीपुर जिले के नरहन की साक्षी कुमारी बेहद उत्साहित है. रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरी पहली रैंक है. इस रिजल्ट से वह काफी खुश है. इस रिजल्ट में मेरे माता-पिता और भाई-बहन का बड़ा योगदान है. शिक्षक ने भी मुझे काफी प्रोत्साहित किया जिसकी वजह से आज वह इस मुकाम पर आई है पर मुझे अभी आगे और बढ़ना है और अच्छा करना है. उन्होंने कभी घंटे देखकर पढ़ाई नहीं की है बल्कि टॉपिक को क्लियर करने पर ध्यान रखती थी आगे वह साइंस की पढ़ाई करेगी और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ेगी.
वही पहले स्थान लाने वाली पश्चिम चंपारण केगहरी गांव की रहने वाली अंशु कुमारी भी इस रिजल्ट से काफी उत्साहित और खुश है. इसके लिए उन्होंने अपने परिवार के लोगों के साथ ही शिक्षकों का योगदान बताया है.
वहीं प्रथम स्थान पाने वाले एकमात्र छात्र रंजन वर्मा भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के रहने वाले हैं. 2003 में ही उनके पिता की मौत हो गई थी उसने काफी कठिन परिस्थिति में संघर्ष करते हुए पढ़ाई की, और इसी रिजल्ट से अपने परिवार के साथ ही जिले का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है. उन्हें हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है.
टॉप 10 में आए 123 परीक्षार्थियों की सूची


