Patna :- बिहार के शिक्षा विभाग को आज 50000 से ज्यादा नए शिक्षक मिल गए . बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण में चयनित 51389 शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र दी गई.

नियुक्ति पत्र देने के लिए मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया जिसमें पटना समेत 8 जिलों के अभ्यर्थियों को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र दिया . इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

गांधी मैदान के इस समारोह में आठ जिलों के 10739 अभ्यर्थी शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों ने प्रतीकात्मक रूप से कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए.पबाकी अभ्यर्थियों को काउंटर के जरिए नियुक्ति पत्र दिया गया.

वहीं बाकी 30 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रभारी मंत्री कमिश्नर और डीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दी गई
.


