Desk- सोशल मीडिया पर बुजुर्ग वाली कविता पोस्ट करने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को जब सीएम आवास तलब किया गया तो लोगों ने मान लिया था कि अब अशोक चौधरी को फटकार लगने के साथ ही उनका कद घटने वाला है, लेकिन इस कविता प्रकरण के दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी का कद बढ़ा दिया है और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है.
इस संबंध में JDU के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने को लेकर पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र में लिखा गया है कि प्रिय अशोक चौधरी जी,आपको बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपको जदयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. उम्मीद है कि आपके इस पद पर मनोनयन से पार्टी को फायदा मिलेगा.
पत्र इस प्रकार है –