Patna– केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सख़्ती के बावजूद बिहार में फिर से एक बार पेपर लीक हुआ है और इस वजह से एक परीक्षा रद्द करनी पड़ी है.बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कम्युनिटी हेल्थ अफसर (CHO) के 4500 पदों पर बहाली के लिए आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई है.
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 1 और 2 दिसंबर को परीक्षा आयोजित थी,लेकिन 1 दिसंबर को हुई परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई. पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा ऑनलाइन सेंटरो पर छापेमारी कर 56 लोगो को हिरासत मे लिया है. पटना पुलिस की इस करवाई के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने 1 दिसंबर को ली गई परीक्षा को जहाँ रद्द कर दिया वही आज यानि 2 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया.
राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से जारी बयान के अनुसार परीक्षा की अगली तिथि बाद मे जारी की जाएगी.
पटना पुलिसर और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई के दौरान इन ऑनलाइन सेंटरो से परीक्षा मे नक़ल कराने के कई स्क्रीन शार्ट जब्त मोबाईलो से मिले है. करीब दो दर्जन मोबाईल और इलेक्ट्रोनिक गजट बरामद किये गए है.