अजब -गजब :11 माह की बच्ची की शादी कुत्ते के बच्चे से..

झारखंड के आदिवासियों में वर्षों से चल रही है यह परंपरा.

Desk

Desk:- 11 माह की बच्ची की कुत्ते के बच्चे के साथ शादी कराई गई है वह भी धूमधाम से.. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद ही शादी के बारे में जानकारी को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है.
बताते चलें चिड़िया अनोखी शादी झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के चाइबासा का चिमीसाई गांव में हुई है. आम शादी की तरह ही इस अवसर पर घरों को सजाया संवारा गया था और ढोल-नगाड़े और मांदर बजाया गया. कुत्ते के बच्चे को धोती पहनकर दूल्हा बनाया गया और बाराती संग सभी दुल्हन के घर पहुंचे.बारात घर लगने के दौरान बाराती में ढोल–नगाड़े और मांदर की थाप पर गांव के युवा जमकर नाच रहे थे. महिलाएं भी जश्न मना रही थी. दूल्हा बने कुत्ते के बच्चा को एक महिला अपने गोद में उठाकर बारातियों के साथ चल रही थी . दूल्हा बने कुत्ते को छतरी की छांव में पूरे सम्मान के साथ दुल्हन के घर लेकर जाया जा रहा था . छतरी को भी फूलों से सजाया गया था . छतरी के किनारे में बिस्किट और चॉकलेट भी लटक रहे थे

वहीं 11माह की बच्ची को दुल्हन बनाया गया था.उसे पीले रंग की लाल पाड़ वाली साड़ी पहनाकर तैयार रखा गया था. 
बारात जब दुल्हन के घर पहुंची, तो दुल्हन और दूल्हे राजा का खास तरीके से स्वागत किया गय. दूल्हा बने कुत्ते और बच्ची का एक साथ द्वार पर पैर धोया गया जाता है. जिसमें महिलाएं विवाह गीत और न‍ृत्य भी की
. शादी में शामिल बारातियों को सम्मान के साथ आंगन में बैठाया गया और फिर शादी की प्रक्रिया शुरू की जाती है. आंगन में बिछी चटाई पर दो पत्तल पर दूल्हे और दुल्हन को बैठाया गया. शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा बने कुत्ते की आगे वाली टांग के नाखून में सिंदूर लगाई गई और उसे पकड़कर नन्ही बच्ची के माथे पर सटा दिया गया. इस तरह बच्ची और कुत्ते की शादी का विधान पूरा किया गया.
इस शादी के संबंध में गांव की एक महिला ने बताया कि जब किसी बच्चे का सेता दांत (ऊपरी जबड़े में निकला पहला दांत) निकलता है, तो उसे हो जनजातियों में अशुभ माना जाता है. उसके निवारण के लिए कुत्ते से बच्चे की शादी कराई जाती है. अगर बच्चा है तो कुतिया से और बच्ची है तो उसकी शादी कुत्ते से कराई जाती है. यह परंपरा हो जनजाती में आज भी जिंदा है.ऐसी मान्यता है कि कुत्ते के साथ शादी कराने से बच्ची के सारे अपशगुन उसमें चला जाता है.

Share This Article
Leave a Comment