तीन बहनों का कमाल, एक साथ बनी पुलिस कांस्टेबल, मिल रही बधाई और शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली है तीनों बहनें, खेल के क्षेत्र में पहले ही परिवार का बढ़ा चुकी है मान

Desk
By Desk

PositiveNewsLive:- उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश भर में तीन बहनों की विशेष रूप से चर्चा हो रही है, क्योंकि तीनों बहनें एक साथ उत्तर प्रदेश की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मैं पास कर गई है और अगले कुछ दिनों में तीनों बहनें एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के रूप में काम करेगी. इस रिजल्ट के बाद इस परिवार के साथ ही आसपास के इलाके के लोग की खुश और उत्साहित हैं. तीनों बहनों को हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली तीन सगी बहनe खुशबू सिंह (24), कविता चौहान (22) और सोनाली चौहान (20) ने अपने पहले ही प्रयास में कांस्टेबल की परीक्षा में अंतिम रूप से सफल हुई है. इस परीक्षा से पहले इन बहनों ने खेल के क्षेत्र में परिवार और इलाके का नाम रोशन किया था. इनके दादा इंद्रपाल सिंह चौहान स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं और उनका निधन 2002 में हुआ था.
रिजल्ट आने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बड़ी बहन खुशबू सिंह ने बताया कि तीनों बहनें सिलेक्शन के लिए पिछले चार सालों से मेहनत कर रही थी. तीनों बहनें एक सख्त दिनचर्या का पालन कर रही हैं. तीनों बहनें रोजाना 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर खेल के मैदान तक पहुंचती हैं. इसके बाद वे प्रैक्टिस करती हैं.
अपनी तीन बेटियों के एक साथ पुलिस कांस्टेबल बनने से पिता स्वतंत्र कुमार चौहान काफी उत्साहित और खुश हैं. उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे उनकी बेटी अपना सपना पूरा कर सके और उनके सपने के पूरा होने पर परिवार भी गर्व महसूस कर रहा है.उनके परिवार को गर्व हो.तीनों बहनें अपने परिवार और गांव की पहली महिला हैं जो पुलिस में भर्ती हुई हैं.बताते चलें कि खुशबू नेशनल लेवल की ‘खो-खो’ खिलाड़ी हैं वहीं सोनाली भी नेशनल लेवल पर मैराथन प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है, जबकि कविता एक स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने  60,244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकली थी जिसमें करीब 48 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें यह तीन बहने एक साथ सफल हुई है.

Share This Article