ऑलराउंडर आर. अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, प्रशंसक कर रहे हैं तारीफ

Desk
By Desk

Sports Desk- भारतीय क्रिकेट टीम से बड़ी खबर है, कई सालों से टीम के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है. एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे.

इसका संकेत आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के दौरान ही दी थी.अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया. हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
आर. अश्विन 537 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे सफल गेंदबाज हैं. 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज है.
अश्विन के संन्यास लेने की सूचना के बाद क्रिकेट प्रशंसक तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, कोई उनके बेहतरीन गेंदबाजी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके व्यक्तित्व की. बताते चलें कि 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य और अश्विन भी थे.

TAGGED:
Share This Article