ACS ने वीडियो कॉल कर कहा हेलो, जूही मैम बोल रही है! आपकी बड़ी तारीफ सुनी है, इसलिए फोन किया..

Desk
By Desk

Patna -बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS ) एस. सिद्धार्थ का वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों के निरीक्षण का सिलसिला लगातार जारी है. एस सिद्धार्थ ने आज मधेपुरा जिला के एक शिक्षिका से बात की और और डांट फटकार के बजाय शिक्षिका के कार्य की तारीफ करने लगे.

मिली जानकारी के अनुसार ACS एस सिद्धार्थ ने आज मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के घोरदौल स्कूल की शिक्षिका कुमारी जूही भारती से बात की. वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की शुरुआत में अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षिका की तारीफ करते हुए कहा कि सुना है कि आप कुछ अलग हटकर बच्चों को पढ़ाती है जिसमें लोकल लेवल का उपयोग करती है इसलिए आपको हमने फोन किया है. इसके बाद ACS ने स्कूल के प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन के बारे में पूछताछ की और जब शिक्षिका ने अपने प्रधानाध्यापक से बात कराने को लेकर मोबाइल उनके पास ले जाने की इच्छा जाहिर की तो अपर मुख्य सचिव ने मना कर दिया और कहा हम आपसे बात करने के लिए फोन किए हैं और उसके बाद उन्होंने क्लास में कम बच्चों के आने की वजह के बारे में जानना चाहा, और नामांकित सभी बच्चों को स्कूल लाने के लिए मिलजुल कर मेहनत करने का निर्देश दिया. बातचीत के दौरान अपर मुख्य सचिव ने शिक्षिका के काम की तारीफ ही की और किसी प्रकार की डांट फटकार नहीं की, जैसा कि पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि लापरवाही मिलने पर शिक्षक या अन्य कर्मियों को डांट फटकार करते भी नजर आते हैं. वीडियो कॉल से निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित स्कूल के कई शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है.

Share This Article