Patna-बिहार के नवनियुक्त 1.20 लाख शिक्षकों को छठ तक स्कूलों का आवंटन हो जायेगा और छठ के बाद उन्हें अपने-अपने स्कूल में पढ़ाना होगा..इसके लिए शिक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है।इनमें से अधिकांश शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में दिया जायेगा।
नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन और पढ़ाई शुरु कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है और 21 नवंबर तक सभी स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को ज्वाइन करवा लेने को कहा है।ज्वाइनिंग तिथि से ही इन शिक्षकों का वेतन शुरु होगा.
बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली थी और 24-26 अगस्त तक परीक्षा लेने के बाद 18 अक्टूबर को रिजल्ट जारी कर दिया था।काउंसलिंग के बाद 2 नवंबर को इन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया गया है,पर स्कूलों का आवंटन नहीं हुआ है।सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सॉफ्टवेयर के जरिए स्कूल का आवंटन होना है।इसके लिए सभी शिक्षकों का डिटेल्स सॉफ्टवेयर में फिट किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें स्कूल आवंटित कर दिया गया है