BIHAR के लाल पर भरोसा:मोदी सरकार ने IPS रवि सिन्हा को 24 वां रॉ चीफ बनाया

abhishek raj

Desk-बिहार के एक और लाल को मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है.बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले 1988 बैच के IPS अधिकारी रवि सिन्हा को देश की खुफिया एजेंसी रॉ (Research & Analysis Wing) का नया चीफ नियुक्त किया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद आईपीएस रवि सिन्हा वर्तमान रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे.गोयल का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है.1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के हैं.वे 30 जून से अगले दो साल तक के लिए रॉ के चीफ रहेंगे.वे पिछले 7 सालों से ‘रॉ’ में ऑपरेशनल डिवीजन के हेड के तौर पर काम कर रहे हैं।लो प्रोफाइल में रहने वाले रवि सिन्हा को सूचनाएं और जानकारियां जुटाने में माहिर माना जाता है।

बताते चलें कि पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को मोदी सरकार ने जून 2019 में रॉ का चीफ बनाया था.दो साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद मोदी सरकार ने दो बार एक-एक साल के उनका कार्यकाल बढाया था,यानी कुल चार साल के कार्यकाल में सामंत गोयल ने कई अहम ऑपरेशन को अंजाम दिया है.अब सामंत गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है.उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले मोदी सरकार ने 1988 बैच के अधिकारी रवि सिन्हा को नया रॉ चीफ बनाया है.छत्तीसगढ कैडर के आपीएस रवि सिन्हा 2002 से ही केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

क्या है रॉ

भारत की गुप्तचर संस्था रॉ विदेशी इंटेलिजेंस जुटाती है और विदेशी धरती पर होने वाली उन एक्टिविटीज पर खास नजर रखती है जिसका असर भारत पर हो सकता है। इसका गठन 1968 में हुआ था और आरएन काव इसके पहले चीफ बने थे। तब से अब तक 23 रॉ चीफ काम कर चुके हैं। रवि सिन्हा की 24वें रॉ चीफ के रुप में मोदी सरकार ने नियुक्ति की है।

अब तक के रॉ चीफ की सूची

आरएन काव : 1968-77

के शंकरन नायर : 1977-77

एनएफ सनटूक : 1977-83

गिरीश चंद्र सक्सेना : 1983-86

एसई जोशी : 1986-87

एके वर्मा : 1987-90

जीएस बाजपेयी : 1990-91

एन नरसिम्हन : 1991-93

जेएस बेदी : 1993-93

एएस स्याली : 1993-96

रंजन रॉय : 1996-97

अरविंद दवे : 1997-99

एएस दुलत : 1999-200

विक्रम सूद : 2000-03

सीडी सहाय : 2003-05

पीकेएच थरकन : 2005-07

अशोक चतुर्वेदी : 2007-09

केसी वर्मा : 2009-10

संजीव त्रिपाठी : 2010-12

आलोक जोशी : 2012-14

रजिंदर खन्ना : 2014-16

अनिल धसमाना : 2017-2019

सामंत गोयल : 2019-23

रवि सिन्हा : 1 जुलाई 2023 से होगी शुरु

Share This Article