रहें सावधान..हीट वेव से बिहार में 35 की हो चुकी है मौत..

abhishek raj

Desk-बिहार में हीटवेव है,जिससे राज्य का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।ये हीट वेव जानलेवा साबित हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार के 35 लोगों की मौत हुई है।इनकी मौत तेज गर्मी के कारण लू लगने, उल्टी-दस्त, लो ब्लडप्रेशर, तेज बुखार और तेज सिरदर्द जैसी गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है।

भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और शेखपुरा में लू चलने का अलर्ट जारी किया है यानी आज भी हीटवेब से राहत मिलने की संभावना बिल्कुल नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शेखपुरा सबसे गर्म जिला रहा। यहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद औरंगाबाद में 44.8 और पटना में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

भीषण गर्मी की वजह से लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है बाहर निकलने से पहले जरूरी सावधानी बरतनी जरूरी है अन्यथा वे लू के शिकार हो सकते हैं .इस दौरान हर किसी को ज्यादा से ज्यादा पानी और पेय पदार्थ का उपयोग करना चाहिए और बीच दोपहरिया में बाहर निकलने से बचना चाहिए.

Share This Article