आयुष्मान खुराना बने UNICEF के नेशनल Ambassador

abhishek raj

Desk:–बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना यूनिसेफ (UNICEF) के नेशनल एंबेसडर बन गया है इसकी घोषणा यूनिसेफ इंडिया ने एक समारोह में की है इस घोषणा के बाद जहां एक और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने खुशी जाहिर की है वहीं बॉलीवुड समेत अन्य जगत के प्रमुख हस्ती ने उन्हें बधाई दी है.

यूनिसेफ इंडिया की तरफ से आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आयुष्मान खुराना को नेशनल एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है।
घोषणा के बाद नेशनल अवॉर्ड विनिंग स्टार आयुष्मान खुराना ने कहा कि उन्हौने हर बच्चे के जीने, फलने-फूलने और संरक्षित होने के अधिकार को सुनिश्चित करने के साथ साथ उनकी आवाज और एजेंसी को उन फैसलों में बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ़ से हाथ मिलाया है।इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर के तौर पर बच्चों के अधिकार के लिए मेरी वकालत को आगे बढ़ाना वाकई में बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं भारत में बच्चों और किशोरों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में काफी पैसेनेट हूं।
यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट के तौर पर मैंने बच्चों के साथ बातचीत की है और इंटरनेट सुरक्षा, साइबर बुलिंग, मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिग समानता पर बात की है। यूनिसेफ के साथ इस नई भूमिका में, मैं बच्चों के अधिकारों के लिए एक मजबूत आवाज रखूंगा, खास तौर पर उन मुद्दों के लिए जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं।

Share This Article