क्रिकेट के शौक से माफिया डॉन तक का सफर, मुख़्तार अंसारी का अध्याय खत्म..

Desk
By Desk

Desk- उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांसे ली. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके अच्छे और बुरे कार्यों की चर्चा हो रही है, पर यह बात काफी कम लोगों को जानकारी है कि डॉनगिरी करने वाले मुख्तार अंसारी का परिवार स्वतंत्रता सेनानी और सेना में कार्य करने वाला रहा है रहा है.महावीर चक्र जैसे मेडल उनके परिवार के सदस्य को मिल चुके हैं. उनके रिश्तेदार उपराष्ट्रपति तक के पद पर गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी क्रिकेट का बहुत ही बड़ा शौकीन था वह अच्छा क्रिकेट खेलते भी था लेकिन युवावस्था में ही उसका संपर्क नामचीन अपराधिक गैंग से हो गया और वह खुद माफिया बन गया. माफिया गिरी के दौरान ही 1996 में बीएसपी ने उसे विधानसभा में टिकट दिया और और 1996 से वह लगातार के सिंबल पर विधानसभा पहुंचता रहा. पूरे राज्य में मुख्तार अंसारी के नाम की तूती बोलती थी. पर योगी सरकार के आने के बाद उसके बुरे दिन शुरू हो गए और पिछले कई सालों से वह जेल की सलाखों के पीछे रहा. कई केस में उन्हें सजा हो गई. और बीती रात हार्ट अटैक की वजह से निधन भी हो गया.

बाहुबली और माफिया डॉन के नाम से मशहूर मुख्तार अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया था जिसमें उसने खुद को माफिया के बजाय स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से होने की बात कही थी उसका परिवार अपने देश में एक प्रतिष्ठ परिवार था. मुख्तार के दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उम्मान ‘नौशेरा का शेर’ नाम से फेमस थे. यही नहीं देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा लगते थे.

मुख्तार अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में बताया था कि डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी उसके दादा हैं. मुख्तार अहमद अंसारी 1927-28 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे और दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के संस्थापक भी रहे.इसके साथ ही यह भी दावा किया था कि 1948 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में उसके नाना शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान ने देश के लिए शहादत दी थी. मरणोपरांत उस्मान अंसारी को ‘महावीर चक्र’ से नवाजा गया था. उसने बताया था कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी उनके चाचा लगते हैं.आते हैं.वहीं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल शौकतुल्ला अंसारी, इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आसिफ अंसारी भी उसी के परिवार के सदस्य हैं.

Share This Article