BREAKING:गंगा के बाद कोशी नदी पर बन रहा पुल टूटा, जानमाल की क्षति
कई मजदूर और अन्य दबे, रेस्क्यू जारी
Breaking- पुल निर्माण के दौरान बिहार में फिर से एक बड़ा हादसा हुआ है. अगवानी घाट सुल्तानगंज में बन रहे पुल को गंगा में विलीन होते हुए वीडियो सभी ने देखा था और अब बिहार के सुपौल जिले में बड़ा पुल हादसा हुआ है यहां कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल का स्लैब का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है। इससे स्लैब के नीचे 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। इसमें एक की मौत भी हो चुकी है.
बताते चलें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है।मिली जानकारी के अनुसार, पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर नीचे गिर गया। इसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ है. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। यह हादसा गोपालपुर सिरे पंचायत के मेरचा गांव के पास का है.इस घटना के बाद लगभग 10 से 15 लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। जिनमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है।
इस पल का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 12 सौ करोड़ की लागत से बन रहा है। इसकी लंबाई 10.2 किमी है । एप्रोच रोड मिलाकर पुल की कुल लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी।
Comments are closed.