Patna :- पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के उपर उनके घर पर चढ़कर फायरिंग करने वाले बाहुबली पहलवान विवेकानंद सिंह का निधन हो गया. पटना के आरोग्य अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. पहलवानी में विवेकानंद सिंह को बिहार केसरी के रूप में जाना जाता है.
बताते चलें कि विवेकानंद सिंह और अनंत सिंह आपस में चचेरे भाई हैं. 90 के दशक में दोनों के परिवार के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें दोनों तरफ से कई लोगों की जान गई थी. इस वर्चस्व की लड़ाई में अनंत द सिंह के भाई फाजो सिंह और बिरंचि सिंह की हत्या हुई थी वहीं विवेका पहलवान के भाई संजय सिंह की भी हत्या की गई थी. हालांकि कुछ साल पहले दोनों परिवार के बीच यह खूनी संघर्ष थम गया था और दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी कई मंचों पर विवेकानंद सिंह और अनंत सिंह एक साथ दिखे थे. इस समय अनंत सिंह मोकामा में ही हुई एक फायरिंग के मामले में बेउर जेल में बंद हैं, वहीं दूसरी और विवेकानंद सिंह का निधन बीती रात्रि अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया है. मौत की सूचना के बाद उनके परिवार और समर्थकों के बीच गम का माहौल है.
बाहुबली अनंत सिंह को चुनौती देने वाले विवेका पहलवान की मौत..

Leave a Comment
Leave a Comment