Desk:- इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान आस्ट्रेलिया की लड़की को बिहार के लड़के से प्रेम हो गया फिर यह प्रेम शादी तक पहुंच गयी और यह शादी बिहार में हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से हुई.इस शादी से दूल्हा और दुल्हन के साथ ही दोनों के परिवार वाले बेहद खुश हैं.

होली से ठीक पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल हुए. दूल्हा आलोक मुजफ्फरपुर के पताही के रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं, वहीं दुल्हन लिव ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार आलोक ऑस्ट्रेलिया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे और वही उनकी मुलाकात लिव से हुई थी. शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्रेम में बदल गई. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया, और फिर अपने फैसले की जानकारी दोनों ने अपने परिवार वालों को दी. दोनों के परिवार वालों ने इस शादी को लेकर खुशी जाहिर की लेकिन आलोक के पिता ने इस शादी को ऑस्ट्रेलिया की जगह मुजफ्फरपुर में करने की इच्छा जताई, जिस पर दुल्हन और उनके परिवार वालों ने सहमति दी और फिर यह होली से ठीक 1 दिन पहले मुजफ्फरपुर में धूमधाम से शादी हुई.
