Breaking :- एक बार फिर से भूकंप का झटका लोगों को महसूस हुआ है. इस बार भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल का लिस्टीकोट था . अहले सुबह 2:37 पर यह भूकंप का झटका आया है इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है.
इस भूकंप का असर नेपाल के साथ ही बिहार और चीन में महसूस किया गया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगंज पूर्णिया अररिया कटिहार खगड़िया समेत कई जिलों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. झटके बाद लोग घरों से निकाल कर बाहर आ गए.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और इस तरह के झटके और भी आ सकते हैं इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही नेपाल और दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.