अपनी शादी में हाथी पर सवार हुई महिला दारोगा, फिर..

बिहार पुलिस के दो दरोगा निशा कुमारी और अमित कुमार के बीच हो रही है शादी.

Desk

Desk:- बिहार की महिला दरोगा अपनी शादी में हाथी की सवारी की है जो इन दिनों पुलिस विभाग और आम लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तक शादी में दूल्हे और दुल्हन महंगी गाड़ियां और घोड़े का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस बार महिला दरोगा निशा कुमारी ने अपनी शादी में खुद हाथी की सवारी की है. उनकी शादी भी बिहार पुलिस के दरोगा अमित कुमार के साथ हो रही है. लोग इसे शाही शादी का नाम दे रहे हैं.

यह शादी दो दरोगा के बीच हो रही है. महिला दरोगा निशा कुमारी सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव की निवासी हैं, वह भी पूर्वी चंपारण जिले में छौड़दानो थाना में पद स्थापित हैं और दूल्हा अमित कुमार सिवान जिले के ही छत छपिया का निवासी है वह भी बिहार पुलिस में दरोगा है. शादी से पहले लड़की के मटकोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लड़की निशा कुमारी हाथी पर सवार होकर मटकोर करने जा रही है. निशा को देखना काफी संख्या में लोग जुटे हैं. कुछ लोग इस महिला सशक्तिकरण का एक बेजोड़ उदाहरण मानते हैं, जिसमें लड़का की जगह लड़की हाथी की सवारी कर रही है. वही सोशल मीडिया पर अन्य तरह के भी कमेंट्स किया जा रहे हैं और ज्यादातर लोग निशा कुमारी को शादी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इस संबंध में निशा कुमारी ने खुद कहा कि वह अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने हाथी की सवारी करने का फैसला किया.

बिहार के दो दरोगा की आपस में शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि महिला दरोगा ने अपनी शादी में हाथी की सवारी की है

Share This Article
Leave a Comment