बिहार के 11 IPS अधिकारी को एक साथ मिला प्रमोशन, अब बदल जाएगी जिम्मेवारी..

2007,2010 और 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को मिली DIG और IG की जिम्मेदारी

Desk

Desk- भारतीय पुलिस सेवा( IPS )के बिहार कैडर के 11 पदाधिकारी को को प्रमोशन मिल गया है. एसपी रैंक के आठ आईपीएस अधिकारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG ) रैंक में प्रमोशन मिला है जबकि तीन अधिकारियों को डीआईजी से आईजी रैंक में प्रमोशन मिला है. इस संबंध में राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव एस रिजवानी ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इस अधिसूचना के अनुसार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुशवाहा को DIG में प्रोन्नति मिली है, वही 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हरकिशोर राय,सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार,राजेंद्र कुमार भील और स्वपना मेश्राम जी को भी DIG में प्रोन्नति मिली है.

इसके साथ ही 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG )से पुलिस महानिरीक्षक(IG )कोटि में प्रोन्नति दी गई है.

अब इन सभी 11 अधिकारियों की जिम्मेदारी भी आने वाले दिनों में बदलेगी. कई अधिकारियों को डीआईजी तो कई को आईजी की जिम्मेवारी मिलेगी.

Share This Article
Leave a Comment