Desk– पोर्न स्टार और बॉलीवुड की कई हिंदी फिल्मों में धूम मचाने वाली सनी लियोन को लेकर बड़ी खबर है. वह भारत में एक फिल्म के लिए लाखों करोड़ों रुपए फीस लेती है, वही उनके नाम पर ₹1000 पेंशन भी सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है,और यह पेंशन बॉलीवुड वाली महाराष्ट्र सरकार नहीं बल्कि नक्सली इलाके वाली छत्तीसगढ़ की सरकार भेज रही है. ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी के नाम 6 मार्च 2024 से हर एक माह 1000 की राशि भेजी जा रही है और इस दिसंबर माह में भी उनके अकाउंट पर 1000 की राशि भेजी जा चुकी है अभी तक 10 महीने में कुल 10000 के पेंशन की राशि सनी लियोन के द्वारा रजिस्टर्ड खाते पर भेजी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तालुर गांव में सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया गया था. इसमें उनके पति का नाम “जॉनी सीन्स” लिखा गया था, पर हैरत की बात है कि जो अकाउंट नंबर लिंक कराया गया है वह सनी लियोन का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के वीरेंद्र जोशी का है. सनी लियोन के नाम पर महतारी बंधन योजना की राशि भेजे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन एक्शन में आ गई और तुरंत ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. जांच में यह बातें सामने आई कि आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से रजिस्टर्ड हुआ था, और आरोपी वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोनी के नाम का फर्जी आवेदन किया था और अपना खाता लिंक किया था.
सनी लियोन के महतारी वंदन योजना अकाउंट का डिटेल इस प्रकार है..
इस संबंध में बस्तर के जिलाधिकारी हरीश एस ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित खाते को होल्ड करवा दिया गया है. वहीं आरोपी की पहचान कर ली गई है. और उसके खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है और लापरवाही को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में किस कदर फर्जीवाड़ा हो रहा है और किसी की आईडी,किसी का नाम और किसी और के अकाउंट में पैसा जा रहा है और विभाग को पता भी नहीं चल पा रहा है.