ELECTION 2024:बिहार के लिए NDA में सीटों का तालमेल,पारस की छुट्टी,जानें किस पार्टी को कितने सीटें..

Desk
By Desk

Desk:-बड़ी खबर लोकसभा चुनाव को लेकर है,बिहार एनडीए के बीच सीटों का तालमेल हो गया है.चिराग पासवान को मन मुताबिक 5 सीटें मिली हैं और उनके चाचा पारस को किनारे लगा दिया गया है.उन्हें एक भी सीट नहीं दी गयी है.
इसको लेकर बिहार एनडीए के नेताओं ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दी है.इसके अनुसार बीजेपी कुल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.चिराग पासनवान की लोजपा (रामविलास) 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जीतनराम मांझी की हम पार्टी एक सीट और और उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्टा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोजपा को एक सभी सीटें नहीं दी गयी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम शामिल हैं।

वहीं जेडीयू जिन 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी,उसमें वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर शामिल हैं।
वहीं चिराग की लोजपा रामविलास पार्टी जिन पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई शामिल हैं जबकि मांझी की पार्टी गया सीट से और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेगी।

Share This Article