राजभवन में NITISH मंत्रिमंडल का विस्तार LIVE–

Desk
By Desk

patna:-नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है,जिसमें बीजेपी और जेडीयू के विधायकों एवं विधान पार्षदों को शपथ दिलाई जा रही है.शपथ ग्रहण के दौरान समर्थक लगातार नारे लगाते रहे.कार्यकर्ताओं के साथ कई नये  मंत्रियों ने जय श्री राम के नारे लगाये  ….देखें लाइव-

1.बीजेपी कोटे से पूर्व डिप्टी सीएम  रेणू  देवी ने मंत्री की शपथ ली

2.बीजेपी कोटे से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ने शपथ ली

3.बीजेपी कोटे से पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह ने शपथ ली.

4.जेडीयू कोटे से पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली.

5.जेडीयू कोटे से पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

6.जेडीयू कोटे से मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली.

7.बीजेपी कोटे से नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली

8.बीजेपी कोटे से पूर्व मंत्री नितीन नवीन ने मंत्री पद की शपथ ली.

9.बीजेपी कोटे से विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने ली शपथ

10.जेडीयू कोटे से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मंत्री पद की शपथ ली.

11.जेडीयू कोटे से पूर्व मंत्री शीला मंडल ने मंत्री  पद की शपथ ली

12.जेडीयू कोटे से सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली

13.बीजेपी कोटे से जनक चमार ने मंत्री पद की शपथ ली.

14.बीजेपी से हरि सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली.

15.बीजेपी से कृष्णा नंदन पासवान ने लिया शपथ.

16.जेडीयू कोटे से जयंतराज ने मंत्री पद की शपथ ली

17.जेडीयू कोटे से जमा खां ने मंत्री पद की शपथ ली

18.जेडीयू कोटे रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली

19.बीजेपी कोटे से केदार गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली

20.बीजेपी से सुरेन्द्र मेहता ने मंत्रीपद की शपथ ली.

21.बीजेपी से संतोष कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

आज के मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के 12 और जेडीयू के 9 विधायकों एवं विधान पार्षदों ने मंत्री पद की शपथ ली है ,जबकि 28 जनवरी को सीएम नीतीश समेत कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली थी.इस तरह से नीतीश समेत पूरे कैबिनेट में 30 सदस्य हो गए हैं.

TAGGED:
Share This Article