काफ़ी गुस्से में हैं KK पाठक के शिक्षक, कलम क़ी जगह फूल और लाठी उठा लिया
जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके कार्यालय पर लगाया जा रहा है गंभीर आरोप
Positive News Live- कड़क IAS माने जाने वाले kk पाठक के शिक्षक इन दिनों कलम और स्केच के बदले फूल औऱ लाठी लेकर घूम रहे हैं और अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दे रहे हैं.
ये मामला राज्य के मुजफ्फरपुर जिले का है यहां के कुढ़नी प्रखंड के शिक्षक डीईओ से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद ये शिक्षक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के बैनर तले एक साथ जुटे और कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एक दूसरे को लाठी और फूल का वितरण किया।
इस दौरान संघ के नेता ने बताया कि केके पाठक जितना स्कूल और शिक्षकों पर ध्यान देते हैं उतना ही ध्यान जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय और वहां के अधिकारियों पर दें तो शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का उनका सपना पूरा हो सकता है पर हकीकत ठीक इसके उलट है. केके पाठक की सख़्ती का हवाला देकर अधिकारी शिक्षकों से अवैध वसूली विभिन्न मामलों में कर रहें हैं और विरोध करने पर मारपीट एवं केस भी दर्ज कराया जा रहा है. इसका उदाहरण पिछले दिनों देखा गया था, जहाँ जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कमीशन की मांग की गई थी। जिसके कारण विवाद हुआ और उस विवाद में अधिकारी और प्राचार्य दोनों को चोटें आई। जिला शिक्षा पदाधिकारी की एफआईआर तो दर्ज कर ली गई और उस पर कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को निलंबित भी कर दिया गया पर प्राचार्य के दिए आवेदन को आज तक लिया ही नहीं गया, जिसे लेकर अब शिक्षक कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी आएंगे तो उन्हें लाठी से मार कर भगाएंगे।
बताते चलें कि स्कूल की व्यवस्था को ठीक करने के लिए के के पाठक कई तरह के कदम उठा रहे हैं पर इन शिक्षकों का आरोप है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवं उनके कर्मचारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से यह अधिकारी और कर्मचारी लगातार मनमानी कर रहे हैं.शिक्षकों के विरोध करने पर शिक्षा मुख्यालय को गलत रिपोर्ट भेजने की धमकी दे रहे हैं इसलिए केके पाठक महोदय से आग्रह है कि शिक्षक और स्कूलों के साथ ही शिक्षा विभाग के कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों की मनमानी पर भी रोक लगाई जाए. अन्यथा यह लोग अधिकारियों के खिलाफ ईट से इंट बजा देंगे.
Comments are closed.