युवती के इश्क में पागल हुआ आर्मी जवान: पत्नी समेत अपने बच्चों को कर दिया आग के हवाले

Desk
By Desk

DESK- रिश्ते को शर्मसार करने वाली और दिल दहलाने वाली वारदात मुजफ्फरपुर में हुई है जहां एक युवति के इश्क में पागल आर्मी जवान पर अपनी पत्नी और बच्चे को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. इस घटना में महिला समेत उसके दो माह के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं बेटी गंभीर रूप से झुलसी हुई है। घटना अहियापुर थाना के जगन्नाथ प्रगति नगर की है।
आरोपी हिमांशु मिश्रा राजस्थान के जोधपुर में आर्मी जवान के रूप में तैनात है।बताया जा रहा है कि आर्मी जवान हिमांशु का एक बैंक की एम्पलाई से अवैध संबंध चल रहा था। दोनों ने चोरी -चुपके इंगेजमेंट भी कर लिया था और शादी की तैयारी कर रहे थे। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा अनबन होती थी..शादी की तैयारी की खबर सुनते ही पति-पत्नी का विवाद बढ़ गया और फिर यह आरोप लगा है कि आर्मी जवान ने गुस्से में अपनी पत्नी के साथ ही बच्चे को भी आग के हवाले कर दिया. इस वारदात के बाद से आरोपी आर्मी जवान हिमांशु एवं उनके परिवार के साथ ही इश्कबाज युवती भी फरार है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Share This Article