तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन से पहले 6 श्रद्धालुओं की मौत,40 घायल..

दर्शन से पहले टोकन के लिए जुटी थी श्रद्धालुओं की भीड़, भगदड़ से हुआ बड़ा हादसा

Desk

Desk:- बड़ी खबर ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से प्रसिद्ध आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर से है,जहां दर्शन से पहले ही छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं.

दरअसल तिरुपति विष्णु निवासम आवासीय परिसर में बुधवार की रात भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो गए. यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैकुंठ एकादशी के अवसर पर दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े. गुरुवार सुबह 5 बजे से 9 काउंटरों पर टोकन बांटने का कार्यक्रम था. तिरुपति शहर में आठ स्थान पर टिकट वितरण के केंद्र बनाए गए थे लेकिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहले ही वहां जमा हो गए और शाम को एक स्कूल पर बने केंद्र पर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.वहीं 40 घायल हो गए हैं. मरने वालों में पांच महिलाएं और एक पुरुष हैं. घायलों में से 28 को रुइया अस्पताल और 12 को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक जताया और राहत कार्यों का वादा किया. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे के तुरंत बाद तिरुपति प्रशासन और टीटीडी के अधिकारियों से बात करके पूरी जानकारी ली और जरूरी आदेश दिए. मुख्यमंत्री आज खुद तिरुपति पहुंच स्थिति का जायजा लेंगे. इस बीच विपक्ष YSRCP ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बताया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है .

Share This Article
Leave a Comment