पटना DM चंद्रशेखर सिंह समेत 13 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखें सूची..

2010 बैच के सभी अधिकारियों को सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है

Desk
By Desk

Patna:- नीतीश सरकार ने  पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत बिहार कैडर के  13 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के  2010 बैच के इन अधिकारियों को सचिव के स्तर में प्रमोशन दिया गया है.

जिन 13  IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें  पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, दरभंगा के डीएम राजीव रोशन, पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय और मुंगेर के डीएम अविनाश कुमार है. बाकी नौ अधिकारी अलग-अलग पदों पर पदस्थापित हैं.
 इसके अलावा, समेकित बाल विकास पटना के निदेशक कौशल किशोर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, कॉम्फेड पटना के प्रबंध निदेशक राजकुमार, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक मिनेंद्र कुमार, चकबंदी बिहार के निदेशक राकेश कुमार को भी प्रमोशन मिला है.

प्रमोशन पाने वाले सभी IAS अधिकारियों की सूची इस प्रकार है-


Share This Article