टॉपर शुभम समेत 10 IAS अधिकारियों ने CM नीतीश से की मुलाकात
बिहार कैडर के इन अधिकारियों को अब मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी
Patna- सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर शुभम कुमार समेत कुल 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ ही बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार कैडर के सभी प्रशिक्षु 10 आईएएस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बिहार की बेहतरी के लिए काम करने की अपील करते हुए कई तरह के निर्देश भी दिए.
बताते चलें कि 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वर्ष 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 10 प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। प्रशिक्षु पदाधिकारियों में शुभम कुमार, प्रवीण कुमार, अनिक बसाक, निशा, शैलजा पाण्डेय, शिवाक्षी दीक्षित, अपूर्वा त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, सारा अशरफ एवं आकाश चौधरी शामिल थे।
देखें वीडियो
प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सीएम ने प्रशिक्षुओं को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग पूरी करने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सीएम के सलाहकार दीपक कुमार, सीएम के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी० राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिपार्ड के अपर महानिदेशक विनोद सिंह गुंजियाल एवं सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.