एक फोटो क्लिक कर अपने इलाके की टूटी सड़कों की करवा सकते हैं मरम्मती, जानें प्रक्रिया..

'हमारा बिहार हमारी सड़क' मोबाइल ऐप का रिमोट का बटन दबाकर मंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया

Desk

Patna – अगर आपके इलाके की ग्रामीण सड़के टूटी हुई है तो आप एक फोटो क्लिक करके ऐप पर पोस्ट कर दीजिए उसके बाद विभाग खुद उस फोटो पर संज्ञान लेते हुए संबंधित सड़क की मरमती कराएगा और उसकी तस्वीर फिर से पोस्ट करेगा, इस ऐप की शुरुआत आज से बिहार में हो गई है और इसका शुभारंभ खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.

राजधानी पटना के 1-अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया। ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत इस एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है।

मोबाइल ऐप का लोकार्पण करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सभी सड़कें मेंटेन रहें, इसका विशेष ख्याल रखें। जनता द्वारा जो शिकायतें प्राप्त होंगी, उसका त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें। समस्याओं का समाधान करने के लिये लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप की कार्य पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।ज्ञातव्य है कि ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्डे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को कर सकेंगे। यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा। ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति का विवरण और उसकी तस्वीरें अपलोड की जा सकेंगी। मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

यह ऐप राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षणाधीन 65,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्डों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं। ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप के माध्यम शिकायत दर्ज करने के बाद, संबंधित अधिकारी के द्वारा उस समस्या को तय समय सीमा में हल किया जाएगा और समस्या समाधान की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, संबंधित अधिकारी पुनः मरम्मत स्थल की तस्वीर अपलोड करेंगे। इससे ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण एवं रखरखाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

यह ऐप नागरिकों और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है। ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और बिहार की सड़कों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment