वाह मैडम वाह !क्लास रुम से लेकर मकई के खेत तक झोटा-झोटी कर आपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है..
शिक्षिका का आपस में मारपीट का विडियो बना छात्रों ने किया वायरल..
Desk:-बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षिकाओं का एक वीडियो सोसल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है,जिसे देखकर हर कोई ये ही कह रहा है कि क्या ये महिलायें सचमुच में शिक्षिका ही हैं..अगर इनका खुद का व्यवहार इस तरह का है… तो ये अपने स्कूल के बच्चों को कैसी शिक्षा देती होंगी ?..
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो पटना जिले के बिहटा प्रखंड के कौरिया पंचायत के मध्य विद्यालय का है..यहां के दो महिला शिक्षकों के बीच जमकर हुई झोटा-झोटी हुई और इसके साथ ही जमकर लात घुसे चले.
स्कूल के क्लास रूम से शुरू हुआ झोटा-झोटी बगल के मकई के खेत तक जा पहुंचा.दो शिक्षिका समेत तीन महिलायें आपस मे झोटा-झोटी कर रही थी..और स्कूल के बच्चें एवं ग्रामीण मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.
बाद में यह वीडियो सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया गया,जिसके बाद इन शिक्षकों के साथ ही शिक्षा विभाग को लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है.
शिक्षिकाओं के बीच झोटा- झोटी की घटना की पुष्टि बिहटा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी की है.उन्हौने कहा कि यह मामला नौबतपुर प्रखंड के कौरिया पंचायत मध्य विद्यालय का है.फिलहाल दोनों पक्षों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है और साथ ही घटना को लेकर शिक्षा विभाग को भी सूचना दे दी गई है. दोनो के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने इन शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है,क्योंकि इनका कहना है कि शिक्षिकाओं के ऐसे व्यवहार को देखकर स्कूल के बच्चों पर विपरीत असर पड़ेगा. यह शिक्षिका बच्चों को ज्ञान क्या देगी बल्कि उल्टे इनके व्यवहार को देखकर स्कूल के बच्चे और बिगड़ जाएंगे.
बताते चलें कि बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक इन दिनों सरकार की नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और बिना किसी परीक्षा लिए राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।शिक्षक संघ के नेता सभी शिक्षकों को योग्य बताते नहीं थकते हैं, लेकिन इन दो महिला शिक्षिका का इस तरह एक दूसरे से उलझना और स्कूली बच्चों के सामने झोटा-झोटी करना.. यह बताता है कि इन्हें अभी खुद प्रशिक्षण लेने की जरूरत है…
Comments are closed.