जब पत्नी ने पति से कहा मैं तुम्हें छोड़ सकती हूं पर फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं , फिर..

परिवार परामर्श केंद्र भी पति-पत्नी के विवाद को सुलझा नहीं पाई..

Desk
By Desk

Desk:- सोशल मीडिया की वजह से जहां दुनिया काफी छोटी हो गई है और पल भर में कई तरह की जानकारी मिल जा रही है वहीं इसकी वजह से कई तरह की पारिवारिक और सामाजिक समस्याएं भी खड़ी हो रही हैं इसका एक उदाहरण कटिहार की एक महिला के बयान को लिया जा सकता है, जिसे सार्वजनिक रूप से अधिकारियों के समक्ष कहा है कि वह अपने पति को छोड़ सकती है लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना नहीं छोड़ सकती है. महिला के इस बयान के बाद परिवार में कल शुरू हो गई है और महिला ससुराल के बजाय अपने मायके चली गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के परिवार परामर्श केंद्र में एक पति ने अपनी पत्नी को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिनभर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय रहती है और अलग-अलग पोज में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती है.उनके परिवार और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों को लेकर उनका मजाक उड़ाया, जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई.इसके बाद जब उसने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल से मना किया, तो वह झगड़ा करने लगी, और फिर वह ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई.


पति की शिकायत पर पत्नी को नोटिस देकर बुलाया गया.सुनवाई के दौरान परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने कहा कि उसे सोशल मीडिया पर समय बिताना और अपनी तस्वीरें पोस्ट करना पसंद है, और वह इस आदत को नहीं छोड़ सकती. इसके बाद जब काउंसलर ने समझाने की कोशिश की तो महिला ने कहा कि मैं अपने पति को छोड़ सकती हूं, लेकिन सोशल मीडिया नहीं.

Share This Article